Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के आयोजन के अन्तर्गत बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रिस्पान्डर का आॅनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि ’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ’’ के आयोजन के अन्तर्गत गुरूवार को बस, ट्रक, टैम्पो/टैक्सी/ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रिस्पान्डर का आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सड़क दुर्घटना हो जाने के उपरान्त घायल व्यक्तियों की जान लोगों के सहयोग से बच सकती है, नेक आदमी (ळववक ेंउंतपजंद) का कर्तव्य निभाये, घायल व्यक्ति की मदद करें उसे तुरन्त अस्पताल पहंुचाये। गोल्डेन आॅवर ( शुरू का 01 घण्टा) जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। गुड सेमेरिटन को रू0 5000/- से पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में जानकारी भी दी गयी।

 

Prayagraj News :’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के आयोजन के अन्तर्गत बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रिस्पान्डर का आॅनलाइन दिया गया प्रशिक्षणइसके अतिरिक्त यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें तथा सड़क पर नशे की हालत में वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, वाहन निर्धारित गति में एवं निर्धारित लेन में ही चलें, गलत साइड से ओवर टेक न करें तथा एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए तुरन्त साइड दिया जाना चाहिए।

 

Prayagraj News :’’तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के आयोजन के अन्तर्गत बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट रिस्पान्डर का आॅनलाइन दिया गया प्रशिक्षणउक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज, डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भाागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) प्रयागराज, सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रथम, श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विक्रान्त सिंह, तथा समस्त कार्मिक, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स