Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :अपर जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में एनआईएक्ट विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित

रिपोर्ट विजय कुमार
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय के निर्देशानुसार दिनांक 26, 27, 28 व 29.9.2022 को आयोजित होने वाली एनआईएक्ट विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु अपर जनपद न्यायाधीश श्री मान वर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक का आयोजन सभागार जनपद न्यायालय इलाहाबाद में किया गया।
बैठक में श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट को नोटिस की तामिला हेतु दिशा निर्देश दिए गए। श्री मान वर्धन द्वारा लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु न्यायिक अधिकारीगण को संबंधित कंपनियों, बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए एनआईएक्ट की लोक अदालत की सफलता हेतु मार्गदर्शन किया गया। यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई।