Prayagraj News :पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थान पात्र छात्र/छात्राओं का आॅनलाइन आवेदन भराना सुनिश्चित करें

रिपोर्ट विजय कुमार
पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत कक्षा 9-10 के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने हेतु शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति का आॅनलाइन आवेदन किये जाने हेतु पोर्टल खुला है, तत्काल पात्र छात्र/छात्राओं का आॅनलाइन आवेदन भराना सुनिश्चित करें,
जिससे पात्र छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित न हो सकें। शासन द्वारा निर्गत समय-सारिणी के अनुसार प्रथम चरण हेतु छात्रों के बैंक खातों में धनराशि अन्तरित किये जाने हेतु निर्धारित तिथि 11.08.2022 तक छात्रवृत्ति वितरण किये जाने के स्पष्ट निर्देश है। यदि कोई पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था की होगी।
यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने दी है।