Prayagraj News: महाकुंभ- 2025 से आच्छादित परियोजना”सीवरेज डिस्ट्रिक्ट -जे” झूसी में 50 के० एल० डी० क्षमता के फिकल स्लज को ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए परियोजना योजना क्रियान्वित

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुम्भ – 2025 से आच्छादित परियोजना “सीवरेज डिस्ट्रिक्ट – जे झूसी में 50 के0 एल0 डी0 क्षमता के फीकल स्लज को-ट्रीटमेन्ट प्लांट” का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए परियोजना को क्रियान्वित किया जा चुका है। उक्त फीकल स्लज (को-ट्रीटमेन्ट ) शोधन संयंत्र, छतनाग घाट के समीप स्थित 16 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 प्लान्ट परिसर में स्थापित एवं संचालित है।
परियोजनान्तर्गत 06 नग सेसपुल वाहनों द्वारा घरों के सेप्टिक टैंक से सेप्टेज / स्लज निःशुल्क शोधन संयंत्र झूसी तक लाया जायेगा। अतः समस्त सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों के सेप्टिक टैंकों को ससमय निःशुल्क खाली कराने हेतु निम्नलिखित पते / दूरभाष पर सम्पर्क करें, जिससे परियोजना को जनोपयोगी बनाया जा सके।
कार्यालय का पता – कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (प्रथम), उ0प्र0 जल निगम (नगरीय ), 13, यमुना बैंक रोड, निकट बोट क्लब, कीडगंज, प्रयागराज ।
ईमेल- eecdalld@rediffmail.com
मोबाईल नम्बर- 8853802222, 9532501187 एवं 9473942660