Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj  news: जिलाधिकारी ने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आॅक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 संवदादाता : विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने आये लोगो से बातचीत भी की। उन्होंने प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मुख्य चिकित्साधिकारी से वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन करवानें वाले लोगो का ध्यान रखा जाये, वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोग धूप में न खड़े हो, इसके लिए उचित व्यवथायें वैक्सीनेशन सेंटर में कराया जाये।

 

Prauagraj  news: जिलाधिकारी ने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आॅक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देशवैक्सीनेशन सेंटर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रहे। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मानक के तहत रखे गये यंत्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन खराब पाये जाने उसे दूरूस्त कराने को कहा। उन्होंने आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 300 एल0पी0एम0 क्षमता का एक आॅक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गया है। इसके उपरांत वहां पर बने पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

Prauagraj  news: जिलाधिकारी ने फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आॅक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देशसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड की जांच कर रही टीम से बातचीत कर टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मैन पाॅवर कोे बढ़ाकर कार्य को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स