Prayagraj News :जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही साथ जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । इसी क्रम में सर्व प्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर का निरीक्षण किया तथा वहां पर अपना वोट डालने आए वरिष्ठ व्यक्ति राजेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी श्रीमती राजमणि देवी के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
इसके पश्चात इलाहाबाद पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय हरवार सेकंड के बूथ संख्या 128 का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार निरीक्षण करते हुए मतदान की स्थिति का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने करछना विधानसभा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी के बूथ संख्या 325 का किया निरीक्षण, मतदान की स्थिति का लिया जायजा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने फूलपुर विधानसभा के इसीपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 239 240, 241 एवं 242 का निरीक्षण करते हुए मतदान की स्थिति का जायजा लिया।