Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:प्रमुख सचिव ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग श्री अमृत अभिजात मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों कोे गुणवत्ता के साथ समयसीमा 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी व अन्य जांच एजेंसियों से नियमित अंतराल पर जांच कराते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जांच में यदि किसी कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पायी गयी, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी ही पूर्ण रूप से इसके लिए उत्तरदायी होंगे। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनन्द ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रत्येक विभाग से सम्बंधित कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से पर्ट चार्ट के अनुसार पीछे चल रहे उनके क्रिटिकल प्रोजेक्टों के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु कांटैªक्टर पूलिंग, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाने, कार्य के शिफ्ट व मैटेरियल आपूर्ति को बढ़ाकर दिन-रात कार्य कराते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
प्रमुख सचिव महोदय ने जल निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अलोपीबाग सिवरेज पम्पिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि व सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 2 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि सिवरेज ओवरफ्लों की समस्या समाप्त हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे 14 फ्लाइओवरों के प्रगति की जानकारी ली, जिसपर सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि 13 फ्लाइओवर पर्ट चार्ट के अनुसार चल रहे है सिर्फ सूबेदारगंज फ्लाइओवर का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा है, जिसपर प्रमुख सचिव ने सूबेदारगंज फ्लाइओवर के कार्य को भी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के दृष्टिगत रिवर चैनलाइजेशन व शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक का सिल्ट डिपाजिट का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने घाटों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य की मानीटरिंग करने व कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु सभी वैकल्पिक उपाय अपनाये जाने के लिए भी कहा है।प्रमुख सचिव ने मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं कॉरिडोर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मनकामेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, द्वादश माधव मंदिर के सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीडीए उपाध्यक्ष से लेटे हनुमान जी मंदिर में चल रहे हनुमान मंदिर कॉरिडोर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली, जिसपर पीडीए उपाध्यक्ष के द्वारा कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने एयरपोर्ट रोड़ के निर्माण कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों एवं चौराहों के भी सौन्दर्यीकरण के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एयरपोर्ट रोड़, रसूलाबाद घाट रोड़, फाफामऊ-सहसों रोड़ के कार्य, जो कि पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पीछे चल रहे है, उन्हें 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को मिशन मोड में समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज तक निर्माणाधीन फोरलेन कार्य में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6 लेन ब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कनेक्टिंग स्टील ब्रिज की क्षमता, गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।प्रमुख सचिव ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता से पुलिस, प्रशासन व मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से समन्वय कर विभिन्न भाषाओं में लगाये जाने वाले साइनेज के स्थानों के चिन्हीकरण करते हुए डिजिटल साइनेज मैपिंग दो दिनों में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ओवरब्रिज व प्रमुख स्थानों पर डिजिटल साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।Prayagraj News: The Chief Secretary reviewed in detail the progress of the work being done in view of Maha Kumbh-2025

प्रमुख सचिव ने सीएनडीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए थिमेटिक गेट, प्लेस मेकिंग व स्तम्भों का इंस्टालेशन कार्य, वेण्डिंग जोन, 7 घाटों के सौन्दर्यीकरण, ज्योर्तिलिंग व नक्षत्र वाटिका निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में तेजी लाकर कार्य को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।
प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्त से महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ कुम्भ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाये जाने के दृष्टिगत किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक के स्टोरेज एवं प्रोडक्शन पर कड़ी निगरानी रखते हुए रैण्डम जांच किए जाने एवं जहां पर भी इसका स्टोरेज एवं प्रोडक्शन पाया जाये, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहर के अंदर प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रवेश ही न हो पाये, इसके लिए पुलिस व प्रशासन को समुचित प्रबंध करने के लिए कहा है।
बैठक के अंत में प्रमुख सचिव ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनसे सम्बंधित कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़, पीडीए उपाध्यक्ष डॉ0 अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त श्री चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स