Prayaagraj News :22 जनवरी को विशेष लोक अदालत व 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद श्री संतोष राय की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2023 को आर्बिट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत एवं 11 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में किया जा रहा है l
जिसमें वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुभाष चंद्र मौर्य ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में वाद कारियो को सुलभ, त्वरित और सस्ता न्याय दिलाने के लिए इन लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है l
इसके अंतर्गत वैवाहिक, भरण पोषण लघु फौजदारी वाद, व्यवहार वाद, 138 एन आई एक्ट, चेक डिशऑनर से संबंधित वाद बैंकों के ऋण रिकवरी, टेलीफोन, बिजली व मोटर दुर्घटना सहित, राजस्व वादों का सुलह समझौता के द्वारा त्वरित निस्तारण किया जाएगा। सचिव के द्वारा लोगों से अपील की है कि लंबित मामले लगवा कर लोक अदालत का लाभ उठाएं।