Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के सभागार में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों के सम्बंध में जनपद स्तरीय अंन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

Prayagraj News: Special communicable disease control campaign will run from July 1 to July 31 and Dastak campaign will run from July 11 to July 31.

बैठक में जिला विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से निर्धारित किए गए दायित्वों के सम्बंध में की गयी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जल-जमाव वाले क्षेत्रों में एण्टी लार्वा का छिड़काव व आस-पास के नाले-नालियों, गड्ढ़ों की सफाई कराने के निर्देश दिए है। जिला विकास अधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध में पम्पलेट छपाकर हाॅटस्पाॅट वाले स्थानों पर वितरित करने एवं इन स्थानों पर वर्कशाप का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। जिला विकास अधिकारी ने जल-जमाव वाले स्थानों, जल-भराव वाले तालाबों, खाली प्लाटों, झाडियों वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई का अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News: Special communicable disease control campaign will run from July 1 to July 31 and Dastak campaign will run from July 11 to July 31.

जिला विकास अधिकारी ने मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं जल-जमाव न होने देने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु नगर निगम, मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पशुबाड़ों में भी साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिला विकास अधिकारी ने विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के लिए कहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल-जमाव न होने देने तथा अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मोहल्ला समिति को अपडेट करने एवं उनके सदस्यों व आशाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्री ए0के0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स