रिपोर्ट विजय कुमार
जिला स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु मंडलीय समीक्षा बैठक से पूर्व हो रही सेक्टोरियल बैठकों के क्रम में आज मंडलायुक्त श्री संजय गोयल ने निर्माण कार्यों तथा चिकित्सा एवं बाल विकास की सेक्टोरल बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में ली।
बैठक में विभाग वार परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने मंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती हो रहे मरीजों की कम संख्या पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। खास तौर पर प्रयागराज में नवंबर माह में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 1231 भर्ती मरीजों की संख्या पर उन्होंने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज, श्री नानक सरण, से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा अगले माह तक इस संख्या में वृद्धि न दिखने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने की भी चेतावनी दी।
चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बन रहे गोल्डन कार्ड से लाभान्वित हो रहे व्यक्तियों की भी कम संख्या पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त चिकित्सक अपेक्षा के अनुरूप ड्यूटी नहीं कर रहे हैं एवं केंद्रों पर पूरा समय नहीं दे रहे हैं जिससे कि मरीजों को वापस लौटा दिया जाता है। इस क्रम में उन्होंने एडिशनल डायरेक्टर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा मंडल के सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को अपने अपने जनपदों के स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । बैठक में मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों का स्वयं औचक निरीक्षण करने की भी बात कही। उन्होंने कहा उनके निरीक्षण के दौरान यदि कोई चिकित्सक अपने केंद्र में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
प्रयागराज में संस्थागत प्रसव की संख्या भी कम पाए जाने पर मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के दृष्टिगत एएनएम एवं आशा कार्यकत्रीयों से और बढ़कर योगदान करने तथा घरों में हो रहे प्रसव का डाटा इकट्ठा कर रेंडम चेकिंग करवाने के भी निर्देश दिए। इससे घरों में कराए जा रहे प्रसव के नाम पर अपंजीकृत संस्थाओं पर कराए जा रहे प्रसव पर अंकुश लगाने में आसानी होगी।
इसी क्रम में जल निगम द्वारा संचालित ग्रामीण पेयजल योजना में प्रयागराज के अंतर्गत पांच प्रोजेक्ट्स जिनमें लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैं उन पर जांच कराने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों की एक टीम गठित करने को कहा है जो संबंधित गांव में जाकर ग्रामीणों से कनेक्शन संबंधित जानकारी लेगी एवं तकनीकी मूल्यांकन भी करेगी।
इसके अतिरिक्त बक्शी बांध पर बन रहे आरोबी पर रेलवे द्वारा लंबित कार्य के संबंध में उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी वार्ता कराने के भी निर्देश दिए हैं जिससे कि लंबित कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जा सके। मंडल में बन रहे पुलों के सामाजिक समाघात की कार्यवाही हेतु जीबी पंत इंस्टिट्यूट से दो एक्सपोर्ट्स को नामित किया जाना है। इस संबंध में भी लंबित कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश बैठक में दिए गए। इलाहाबाद नगर पेयजल पुनर्गठन योजना के फेस 2 के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण मंडलायुक्त स्वयं करेंगे। इस संबंध में भी उन्होंने निरीक्षण संबंधित निर्देश दिए।