Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : साहित्यांजलि प्रकाशन द्वारा जयामोहन सहित 60 महिला साहित्यकारों को “माँ राजपती देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2024” प्रदान किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रजत जयंती वर्ष में रविवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ज्वाला देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सुभाष नगर ( ममफोर्ड गंज) प्रयागराज के भव्य सभागार में सुप्रसिद्ध साहित्यकार जया मोहन की अध्यक्षता में महासंघ की सहयोगी संस्था श्री हनुमान पुस्तकालय दिया जाने वाला माँ राजपती देवी स्मृति साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि एली प्रमोद बंसल जी मण्डलाध्यक्ष एसोसिएशन आफ एलायन्स क्लब इण्टर नेशनल डिस्ट्रिक्ट 157 रहे जिसमें अति विशिष्ट अतिथि में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र सहित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल , वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ बालकृष्ण पाण्डेय, पाठ्यक्रम पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा ‘सरल’,प्रधानाचार्य डॉ रवींद्र प्रकाश सिंह, माननीय चंद्र शेखर प्राण, डॉ० सुभाष चन्द्रा , डॉ इन्दु गुप्ता ( फरीदाबाद ) , श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ( सुलतानपुर) , श्रीमती आरती सहज उपस्थित रहीं | विशिष्ट अतिथियों में बेंगलुरु से गीता चौबे गूंज, वाराणसी से डॉ मञ्जरी पाण्डेय, जोधपुर से मंजू शर्मा जांगिड़ मनी , बिलासपुर से तुलसी देवी तिवारी, वाराणसी से सुषमा सिन्हा, प्रयागराज से श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती मीना श्रीवास्तव , सम्पदा मिश्रा , रेनू मिश्रा दीपशिखा , डॉ उपासना पाण्डेय , गोरखपुर से डॉ सरिता सिंह , लखनऊ से अलका प्रमोद , बक्सर से डॉ मीरा सिंह मीरा , कानपुर से अन्नपूर्णा बाजपेयी आर्या , डॉ नीलाक्षी आदि उपस्थित रहीं।पुस्तक प्रदर्शनी का दयित्व डॉ राम लखन चौरसिया वागीश, अरविंद मालवीय और प्रदीप सिंह को दिया गया ।प्रदर्शनी का आयोजन पुरस्कार वितरण के समय तक ही किया गया

Prayagraj News: Sahityanjali Publication awarded "Maa Rajpati Devi Smriti Sahitya Samman 2024" to 60 women litterateurs including Jayamohan समारोह में डा० शम्भू नाथ त्रिपाठी अंशुल जी को साहित्यांजलि प्रकाशन की ओर से साहित्य श्री सम्मान प्रदान किया गया तथा इस अवसर पर पुस्तकालय द्वारा चयनित देश की चर्चित साठ महिला रचनाकारों को मां राजपती देवी स्मृति साहित्य सम्मान 2024 प्रदान किया गया और जया मोहन के कहानी संग्रह “भूली बिसरी कहानियाँ ” , डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु के कहानी संग्रह “शब्द संसार” , जनकवि प्रकाश के प्रबंध काव्य “गुरु परशुराम” , मानिक सावी सहज के काव्य संग्रह “सावी संसार” , डॉ सतीश बब्बा के व्यंग्य संग्रह “भखाराम राम नहीं रहे” , सर्वेश कान्त वर्मा सरल के काव्य संग्रह “अनामिका स्वर” , डॉ निशा नंदिनी भारतीय ( असम ) के निबंध संग्रह “वेदत्व” सहित डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के बाल काव्य संग्रह “तोते का स्कूल” , कहानी संग्रह “सोलह नई कहानियाँ” , आनंद नारायण पाठक के लघुकथा संग्रह “उत्कर्ष पथ” का लोकार्पण भी किया जाएगा। Prayagraj News: Sahityanjali Publication awarded "Maa Rajpati Devi Smriti Sahitya Samman 2024" to 60 women litterateurs including Jayamohan

नगीन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिपादित पाठ्यक्रम पुस्तक “सामान्य हिन्दी कक्षा बारह” की पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा ‘सरल’ की ओर से पुस्तक में शामिल रचनाकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को पुस्तक की प्रति भेंट की गई  ।Prayagraj News: Sahityanjali Publication awarded "Maa Rajpati Devi Smriti Sahitya Samman 2024" to 60 women litterateurs including Jayamohan

समारोह के आयोजक श्री हनुमान पुस्तकालय के व्यवस्थापक, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सम्मानित साहित्यकारों, पत्रकारों , कवियों, लेखकों एवं शुभचिन्तकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया |

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स