Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट विजय कुमार

बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस।मुख्य अतिथि निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश श्री सत्यप्रकाश पटेल (आईएएस) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।दृष्टि दिव्यांग गुनगुन जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के साथ- साथ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की आराधना में गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत सेंटर समन्वयक चंद्र भान द्विवेदी ने प्रस्तुत किया।दृष्टि दिव्यांग गुनगुन जायसवाल ने है प्रीति जहां की रीत सदा.. व संदेशे आते हैं..गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रवण दिव्यांग छात्रा एंजल चौरसिया ने मां सरस्वती की वेशभूषा धारण की। मनन फौजी बने तो कार्तिक भगवान कृष्ण। अदीब चाचा नेहरू बने तो केदार बाल गंगाधर तिलक।


दृष्टि दिव्यांग बच्चों की धागा मोती प्रतियोगिता में सोनाक्षी ने बाजी मारी। राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास के छात्र शैलेश ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि महोदय ने पुरस्कृत किया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि निदेशक श्री सत्य प्रकाश पटेल ने दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की।बच्चों की शैक्षिक प्रगति की सराहना की।विभागीय विद्यालयों में किए जा रहे सुधारो की जानकारी दी।दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व पुनर्वास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल श्रीमती विनीता यादव ने मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।निदेशक महोदय द्वारा विभागीय विद्यालयों में किए जा रहे आमूलचूल परिवर्तन हेतु आभार व्यक्त किया।Prayaagraj News :बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज श्री नन्द किशोर याज्ञिक ,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इंद्रसेन सरोज उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने सेंटर के शिक्षको व व्यवस्था की तारीफ की।इस अवसर पर सेंटर स्टाफ, छात्रावास के कर्मचारी निवासरत छात्र, बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।संचालन सेंटर समन्वयक चंद्र भान द्विवेदी ने किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स