Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक मण्डलियों से सम्बन्धित दलों का पंजीकरण

रिपोर्ट विजय कुमार

क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, संस्कृति विभाग प्रयागराज मो0 मोहसिन नूरी ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में सक्रिय कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक मण्डलियों से सम्बन्धित दलों का पंजीकरण ग्राम पंचायतों में सामान्य तौर पर कीर्तन/भजन मण्डलियों पौराणिक एवं सांस्कृतिक मण्डलियों द्वारा रामलीला, कृष्णलीला आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया जाता है।

इन मण्डलियों द्वारा हमारी अपूर्व सांस्कृतिक धरोहर को आगामी पीढ़ी तक ले जाने का कार्य सुगमतापूर्वक किया जा रहा है। इन मण्डलियों को संरक्षण न मिलने के कारण धीरे-धीरे यह मण्डलियाॅ विलुप्त सी होती जा रही है। संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा इन मण्डलियों का व्यापक संरक्षण किये जाने के उद्देश्य से सभी मण्डलियों का अभिलेखीकरण किये जाने की परियोजना संचालित की गई है, जिससे इन अमूर्त धरोहरों को संरक्षित कर इसे रोजगार से जोड़ा जा सके। पंजीकृत कलाकारों को आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में समुचित अवसर प्रदान किया जायेगा। निःशुल्क आॅनलाईन पंजीकरण वेबसाईड https://culturalevents.in/home/registration/ तथा आफलाइन आवेदन हेतुक्षेत्रीय अभिलेखागार कार्यालय 53, महात्मा गांधी मार्ग, प्रयागराज में सम्पर्क किया जा सकता है।

Prayagraj News :कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक मण्डलियों से सम्बन्धित दलों का पंजीकरणअधिक जानकारी के लिए मो0नं0-9793456131 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स