Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:13 नवंबर को निर्वाचन के प्रयोजन हेतु सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

रिपोर्ट विजय कुमार

256 – फूलपुर विधान सभा उप
निर्वाचन-2024 के मतदान दिनांक 13-11-2024 (बुधवार) को जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए
सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त तिथि को जनपद के कोषागार तथा उप कोषागार बन्द रहेंगे।

Prayagraj News: Public holiday declared on November 13 for the purpose of election
2- जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध है कि कृपया अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, जिनकी ड्युटी इस विधान सभा, उप निर्वाचन में लगायी गयी है, को उनके सामान्य कार्य से ऐसे समय मुक्त कर दें, जिससे उनकी राय में उक्त कर्मचारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त समय रहते पहुँच सकें और वहाँ अपने ठहरने के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर सकें।

Prayagraj News: Public holiday declared on November 13 for the purpose of election

यदि कर्मचारीगण जो निर्वाचन अथवा मतगणना के वक्त लगाये गये हैं, निर्वाचन के दिनांक अथवा मतगणना के दिनांक जैसी भी स्थिति हो, के ठीक पश्चात के दिनों को समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो सकें तो उनकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स