Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार

22 अप्रैल,2023 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज नमामि गंगे युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत संगम तट पर जन जगरूकता व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह , स्पेयरहेड लीडर्स निर्मलकांत, रोहित, रूपशंकर, गंगा दूत गगन ,शिवम उपस्थित रहे l कार्यक्रम में टीम ने गंगा के तट पर सफाई अभियान चलाया और नारे लगा कर रैली के माध्यम से जागरूकता की l

जिला परियोजना अधिकारी ने बताया विश्व पृथ्वी दिवस का बहुत महत्व है, ब्रह्मांड में पृथ्वी गृह को छोड़कर अन्य किसी गृह पर जीवन नहीं है। घटती हरियाली, सूखता पानी,पिघलते ग्लेशियर, बढ़ता तापमान इत्यादि विषयों की वास्तविकता से हम अवगत होते है l यह हम सब की जिम्मेदारी है कुछ न कुछ ऐसा करें जिससे पृथ्वी के, उसके प्राकृतिक संसाधनों के, उसके जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए कुछ जागरूकता बढ़े। हर साल पृथ्वी दिवस को अलग अलग थीम दी जाती है. इस बार ‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ’ दिया गया है, जिसका अर्थ है हमारी पृथ्वी में निवेश करेंl स्पीयर हेड लीडर रूप शंकर और रोहित ने संगम तट पर आइए हुए आम जन मानस को जागरूक किया और प्रोत्साहित करते हुए कहा हम सब पॉलिथीन के उपयोग को नकारें, कागज का इस्तेमाल कम करें और रिसाइकल प्रक्रिया को बढ़ावा दें क्योंकि जितनी ज्यादा खराब सामग्री रिसाइकल होगी, उतना ही पृथ्वी का कचरा कम होगा। निर्मल कांत ने ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण कर के पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की l

Prayagraj News :विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रमकार्यक्रम के अंत में गंगादूत गगन ने उपस्थित सभी लोगो को स्वछता शपथ दिलाई l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स