Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु पिंक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

रिपोर्ट विजय कुमार

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु शुक्रवार को पिंक रैली का आयोजन किया गया।

पिंक रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नम्बर तीन से चलकर हनुमान मंदिर सिविल लाइन, सुभाष चौराहा होते हुए जिला पंचायत सभागार में समाप्त हुई। कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने अधिक से अधिक मतदान के लिए पूरे जनपद के सभी विभागों व संस्थानों को व सभी वर्गों को जोड़ने व जागरूक कर मतदान करने का आह्वाहन किया। पिंक रैली में लगभग 500 स्कूटी सवार पिंक डेªस पहने शिक्षिकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे व भारत माता के जयकारा लगाते हुए रैली में पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने आधी आबादी को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने पर जोर दिया।

Prayagraj News: Pink rally for voter awareness was flagged off by the Chief Development Officer.

इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लाल बाबू मौर्य, बी0एस0 यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, अनुपम परिहार, देवेन्द्र, शिवऔतार, अखिलेश, शैलपति, जय सिंह सहित सैकड़ों संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स