Prayagraj News : माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का जनपद में किया गया शुभारंभ

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 17 9.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का जनपद में शुभारंभ हुआ। ज्ञातव्य हो कि यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर 2025 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा एट बनी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में माननीय सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे तथा संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे। उपरोक्त दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर मेगा मेले का आयोजन किया गया।
जनपद कार्यक्रम प्रबंधक श्री विनोद कुमार सिंह जी भी उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होलागढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार में माननीय विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में माननीय विधायक श्री वाचस्पति जी ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में माननीय विधायक श्री राजमणि कोल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद के सभी 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 64 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 522 आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला अध्यक्ष जमुना पार, जिला अध्यक्ष गंगा पार, जिला अध्यक्ष नगर, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य जन प्रतिनिधिगड़ ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतिभाग किया। इस अभियान के अंतर्गत नेत्र जांच ,रक्तचाप जांच , मधुमेह ,दांतों की जांच कैंसर की जांच जिनमें मुख का कैंसर, स्तन का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर ,गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच टीकाकरण बच्चों तथा महिलाओं का ,खून की कमी की जांच ,क्षय रोग की जांच तथा विशेष परामर्श सेवाएं भी दी जाएंगी।स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जनमानस तक आसान बनाने के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में नामांकन तथा पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी हेतु रक्तदान शिविर निक्षय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण, तथा अंगदान पंजीकरण भी किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन का निरीक्षण अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा एट बनी का निरीक्षण करके किया । आज 17 सितंबर को 29847 लोगों को जनपद प्रयागराज में जांच परामर्श तथा दवाइयां दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़े को सफल बनाने के लिए आगे बढ़कर हिस्सेदारी करें।