रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कालिंदी नगर, प्रयाग दक्षिण भाग के द्वारा “हर घर संपर्क अभियान” का शंखनाद किया गया ।

कार्यक्रम का संयोजन दिनेश जी, राजेंद्र जी एवं पूरन जी ने किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक स्वयं सेवकों ने संघ स्थान पर दीपदान किया।
संघ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गोकुल शाखा (प्रधानमंत्री आवासीय योजना कालिंदीपुरम प्रयागराज) संघ स्थान पर संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में कालिंदी नगर के अधिकांश शाखाओं के स्वयंसेवक अपने ईस्ट मित्रों के साथ पांच -पांच सरसों के तेल के दीप जलाए और एक दूसरे को कार्तिक पूर्णिमा,देव दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। दीपदान के बाद हर घर संपर्क अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में रह रहे लोगों के घरों में जाकर गृह संपर्क किया गया।

इस अवसर पर कालिंदी नगर प्रयाग दक्षिण के नगर कार्यवाह अरविंद जी, नगर कार्यकारिणी अन्य सदस्य तथा अधिकांश शाखाओं के शाखा पालक,शाखा कार्यवाह एवं मुख्य शिक्षक सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।