Breaking Newsई-पेपरउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रयागराज में गंगा में आई बाढ़ से फंसे लोगों का एन डी आर एफ कि टीम ने किया बचाव तथा बोटों से किया गया राहत वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार

गंगा और यमुना नदी में आई बाढ़ के वजह से जिले में कई स्थानों पर भयानक स्थिति उत्पन्न हो गयी है . जिससे लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविर में जाने को मजबूर हो गये हैं.

इसी सन्दर्भ में जिले में तैनात एन डी आर एफ कि टीम लगातार राहत बचाव और राहत सामग्री वितरण के कार्य में लगी हुयी है . 11 वाहिनी एन डी आर एफ के टीम कमांडर ब्रिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि एन डी आर एफ कि टीम हरसंभव प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जो बाढ़ में अपने घरो में फंसे हुए हैं उनको सुरक्षित स्थानों/राहत शिविरों तक पहुँचाया जाये. टीम लगातार बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में जाके बता रही है कि अभी और दो- तीन दिनों तक जिले में पानी बढ़ने कि संभावना है इसलिए लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों/सुरक्षित स्थानों पर चले जाये जिसमे एन डी आर एफ की टीम हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार है! आज इसी क्रम में जिला प्रशासन से मिली सुचना के अनुसार एन डी आर एफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार तिवारी और उनकी टीम तथा सिविल डिफेंस के साथ मिलकर जिले के चांदपुर सलोरी स्थान से 06 लोगों का रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर में भेजने का कार्य किए! उसके उपरांत श्री योगेश कुमार मौर्य जी जिले के बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में एन डी आर एफ बोटों से बाढ़ राहत सामग्री वितरण का कार्य किये तथा अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में जाने का आग्रह किये.Prayagraj News :प्रयागराज में गंगा में आई बाढ़ से फंसे लोगों का एन डी आर एफ कि टीम ने किया बचाव तथा बोटों से किया गया राहत वितरण

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स