Prayagraj News: मुक्त विश्वविद्यालय में मानवीय मूल्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज

रिपोर्ट विजय कुमार
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में बदलते शैक्षिक परिदृश्य में मानवीय मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22 जनवरी 2025 को सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे किया गया है।
यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी के निदेशक प्रोफेसर पी के स्टालिन ने बताया उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, बिहार एवं बीज वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार झा, आचार्य, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली होंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। संगोष्ठी का समापन अपराह्न 3:30 बजे होगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी के साहू, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय होंगे।
संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत के प्रसिद्ध शिक्षा विदों, नीति निर्माताओं, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं छात्र – छात्राओं के बीच समकालीन दौर में तेजी से बदलते सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और तकनीकी व्यवस्थाओं में मानवीय मूल्यों के महत्व पर विचार विमर्श किया जाएगा। आयोजन सचिव डॉ बाल गोविंद सिंह ने बताया कि उक्त संगोष्ठी विचारों के आदान-प्रदान, सहयोग को बढ़ावा देने और शिक्षा प्रणाली में मानवीय मूल्यों के एकीकरण को बढ़ाने के लिए कार्यवाही योग्य अंतर्दृष्टि उत्पन्न करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी।
एक अन्य सूचनानुसार विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में अपराह्न 12:15 बजे सत्र जनवरी 2025 से प्रारम्भ कुम्भ अध्ययन में प्रमाण पत्र कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।