Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :पुष्प प्रदर्शनी में इस वर्ष भी राजकीय उद्यान की मोती लाल उद्यान इकाई ने परचम लहराया

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनाँक 24, 25 व 26 फरवरी 2023 को आयोजित मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के अन्तिम दिवस में पुरस्कार वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री के0जे0 ठाकर, माननीय न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के हाथो द्वारा पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में श्री सुरेश कुमार यादव, प्रभारी, मोती लाल उद्यान इकाई, राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज को सभी वर्गों में ओवर आॅल चैपियन हेतु चुनौती कप एवं रू0-21000/- धनराशि का चेक मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। सम्पूर्ण प्रदर्शनी के द्वितीय ओवरआल विजेता के रूप में प्रभारी बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई राजकीय उद्वान प्रयागराज को शील्ड एवं रू0-11000/- धनराशि का चेक तथा सम्पूर्ण प्रदर्शनी के तृतीय ओवरआल विजेता के रूप में प्रभारी हाईकोर्ट उद्यान इकाई , चन्द्रशेखर आजाद पार्क, कम्पनीबाग, प्रयागराज को शील्ड एवं रू0-5100/- का धनराशि का चेक दिया गया।


पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री ठाकर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि ऐसी प्रदर्शनी मेहनत एवं लगन का परिणाम है। जो लोग पुरस्कार प्राप्त करने से वंचित रह गये हो वो अगले वर्ष और अधिक मेहनत करे तथा पुरस्कार प्राप्त करे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री संजय कुमार खत्री जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी बागवान प्रेमियों एंव प्रकृति प्रेमियों को निश्चत ही प्रोत्साहित करेगी। किसी भी क्षेत्र में मेहनत का प्ररिणाम अच्छा होता है। उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री कृष्ण मोहन चैधरी ने प्रदर्शनी में आये दर्शको एंव प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को हृदय की गहराइयो से धन्यवाद दिया तथा इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में अधीक्षक राजकीय उद्यान की पूरी टीम की प्रशंसा की एंव उन्हे धन्यवाद दिया। बच्चों में रचनात्मकता का विकास करने के लिए फोटोग्राफी एवं पेन्टिंग को सम्मिलित किया गया है जिसमें चित्रकला के लिए प्रथम पुरस्कार आंचल वर्मा एंव निखिल पाल तथा द्वितीय पुरस्कार आरती एवं सुभांगिनी त्रिपाठी को मिला। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ओवरआल प्रथम पुरस्कार निहाल द्विवेदी को प्राप्त हुआ।


अधीक्षक,राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज द्वारा बताया गया है कि 26 वर्गों में विभक्त प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0-300/-एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को रू0-200/- नगद के रूप में प्रदान किया गया। जो प्रतिभागी आज पुरस्कार पाने से वंचित रह गये है वे दिनांक-28.02.2023 को प्रातः 10:00 से 05:00 बजे के मध्य पुरस्कार से सम्बन्धित विवरण के साथ कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में उपस्थित होकर अपने पुरस्कार प्राप्त कर सकतें है।

बंगला उद्यान प्रतियोगिता में कर्नल राजेश सेहगल, वन्दना वोहरा, कमला नेहरू मेमोरियल हास्पिटल, आनन्द भवन, स्वराज भवन, खेलगांव पब्लिक स्कूल आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण सामारोह में श्याम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, फतेहपुर, डां0 मनोज कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र मंहगाव, डा0 आर0पी0सिंह के.वी.के. नैनी, डा0 वी0एम0 प्रसाद शुआट्स नैनी आदि व शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेनूराज एवं वी0 के0 सिंह औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स