Prayagraj news:मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत मिशन शक्ति अम्ब्रेला कार्क्रम का आयोजन

रिपोर्ट -विजय कुमार
कल 25 अगस्त 2021 युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रयागराज के तत्वाधान में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत मिशन शक्ति अंब्रेला कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज जनपद के विभिन्न विकासखंड के महिला मंगल दल के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक युवा केंद्र अंदावा में आहूत की गई ।बैठक में महिलाओं को शारीरिक संवर्धन से संबंधित प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई ।
जिसमें उन्हें ग्रामीण अंचलों में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित कर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया ।जिससे ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास पुष्ट हो सके साथ ही उनमें नेतृत्व की क्षमता एवं कौशल का विकास हो सके।
इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक राहुल मौर्य ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय ,प्रशांत कुमार दुबे ,संतोष सिंह ,विशाल सरोज ,सुप्रिया सिंह, संदीप कुमार, शिवम सिंह , देवांशी, आशुतोष शुक्ला, प्रवीण चंद्रा ,बड़े बाबू श्री रमेश कुमार ,विकास एवं शिवा आदि उपस्थित रहे।