Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेगा कैंप का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज। दिनांक 26/02/2023 दिन रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित “नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली” (NPHCE) एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने फीता काट कर उक्त स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सांसद महोदया ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ की देखभाल एवं उपचार के लिए अलग से एक विशेष कार्यक्रम संचालित करने करने के लिए प्रशंशा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की सरकार समाज के सभी आयुवर्ग के बेहतर स्वास्थ के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी प्रदेश की जनता को मिल रहा है। प्रदेश की सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज स्थापित कर रही है जिससे जनता को अपने जनपद में ही उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। माननीय सांसद महोदया ने चिकित्सालयों में वरिष्ठ नागरिकों के सुविधा के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने के लिए मुख्य चिकिसाधिकारी को व्यवस्था करने के लिए कहा। इस अवसर पर सांसद महोदया ने वरिष्ठ नागरिकों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी नियमित जांच कराएं। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त कमिश्नर एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आरएस वर्मा ने प्रयागराज जनपद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्य अधिकारी चिकित्सा प्रयागराज डॉ. आशु पांडेय ने स्वास्थ विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक स्तर के चिकित्सालयों में बुजुर्गो हेतु स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीl ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कम्यूनिटी हेल्थ आफीसरों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ परिक्षण किया जाएगा तथा टेली कंसलटेशन के माध्यम से जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के मार्गदर्शन एवं देखरेख में आवश्यक इलाज एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में आए वरिष्ठ नागरिकों को जनपद के मशहूर चिकित्सक डॉ. सुबोध जैन ने डायबटिज से बचाव एवं रोकथाम के विषय में विस्तार से जानकारी दी।Prayagraj News :वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेगा कैंप का आयोजन

उक्त अवसर पर 207 वरिष्ठ नागरिकों की डायबटिज, हाइपरटेंशन, संभावित टीवी, दांत, नेत्र, नाक कान गला, अस्थि रोग एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं दी गई। उक्त कार्यक्रम में डॉ सत्येंन राय, डॉ, प्रियदर्शी, डॉ, रावेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ राकेश पासवान डॉ, अंशु वैश्य, डीपीएम विनोद कुमार सिंह, डॉ, आरके श्रीवास्तव डॉ इसन्या राज,श्री योगेंद कुमार अजय कुमार (रामू दादा) आरजीएल श्रीवास्तव, अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्र के सभांत नागरिक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। भवदीय – मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स