Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : सांसद प्रयागराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में एवं सह अध्यक्ष मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। मा0 अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए चल रही परियोजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से अभी तक कहां-कहां बाकी है कि सूची उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों को बनाने या मरम्मत करने में जो भी पाइप लाइन खराब हुए है, उसको 15 दिनों के अंदर ठीक कराया जाये तथा जो भी पाइप लाइन में लिकेज है, उसको भी शीघ्रता से ठीक कराये जाने के लिए कहा हैं। बैठक में शंकरगढ़ नगर पंचायत में पेयजल योजना में शिकायत पर मा0 अध्यक्ष ने अधिशाषी अभियंता से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर अधिशाषी अभियांता के द्वारा बताया गया कि पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण हो गया हैै तथा परीक्षण का कार्य चल रहा है। इस माह के अंत तक पाइप लाइन से घर तक पानी पहुंचना शुरू हो जायेगा।

मा0 सांसदगणों के द्वारा कहा गया है कि जो भी परियोजनाएं चल रही है, उसकी सूची विधान सभावार सम्बंधित मा0 विधायकगणों को उपलब्ध करायी जाये। मा0 अध्यक्ष महोदया ने कहा कि जो भी टंकिया बंद है, उसका सत्यापन करा लिया जाये तथा उसे प्राथमिकता पर ठीक कराये जाने के लिए कहा है। मा0 अध्यक्ष ने ओलावृष्टि/बेमौसम बरसात के कारण फसलों के हुए नुकसान का ठीक ढंग से सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 सांसद महोदया को बताया कि फसलों के नुकसान के बारे में सम्बंधित मा0 जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनसें भी जानकारी ली जा रही है।

मा0 अध्यक्ष महोदया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है या किये गये है, उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी के द्वारा कराये जा कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जांच कराये जाने के लिए कहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 समिति ने जर्जर तारों/पोलों को बदलने के लिए कहा है। उन्होंने टाॅवर में लगी आग की घटना की जांच कराये जाने के लिए कहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी टाॅवर, होटल, कोचिंग सेंटर है, उसकी सूची बना ली गयी है तथा एक टीम का गठन करके जांच किए जाने के निर्देश दिए गये है। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी को अवैध खनन की शिकायतों की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। मा0 विधायक बारा द्वारा शिकायत की गयी कि एनटीपीसी से जो मलवा निकल रहा है, वे हानिकारक है, उसको गांव के पास निस्तारित किया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। मा0 समिति ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए क्षेत्रों में साफ-सफाई, शौचालय, सीवर लाइन की व्यवस्था सहित अन्य सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं वहां पर उपलब्ध कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मंें साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने तथा वहां पर पानी की भी व्यवस्था लगातार बनाये रखने के लिए कहा है। मा0 सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। मा0 अध्यक्ष के द्वारा बनाये जा रहे वेल्नेस सेंटरों की सूची मा0 विधायकगणों को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक प्रतापपुर विजमा यादव, मा0 विधायक मेजा श्री संदीप पटेल, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक हण्डिया श्री हाकिम लाल बिंद, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री के0पी0 श्रीवास्तव, श्री सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स