Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा बैठक आहूत

रिपोर्ट विजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में आज दिनांक 09.09.2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन सभागार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित जिला औद्यानिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, तथा राज्य आयुष मिशन हेतु जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गयी।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा बैठक आहूत
जिसमें जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत प्याज, संकर सब्जी, फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन, नवीन उद्यान रोपण, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, पाली हाउस तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप, माइक्रो, मिनी, पोर्टेबल स्पिंरकलर एवं रेनगन साथ ही गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में 300 हे0 फलदार बाग रोपण के लक्ष्य तथा 2 पौधशाला स्थापना के लक्ष्य प्राप्त है एवं राज्य आयुष मिशन योजनान्तर्गत औषधीय फसल सतावर, तुलसी, सर्पगंधा, एलोवेरा, अश्वगंधा इत्यादि के लक्ष्य प्राप्त है। इच्छुक कृषक http://dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर आन लाइन पंजीयन के माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर अनुमन्य अनुदान प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में संचालित हो रही योजनाओं को कृषकों के मध्य अत्यधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपरोक्त योजनाओं कि जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रतिमाह कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा बैठक आहूत
उक्त बैठक में उप निदेशक उद्यान, उप कृषि निदेशक, प्रतिनिधि मुख्य कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, प्रबन्धक अग्रणी बैंक, औद्यानिक समितियों के अध्यक्ष, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स