Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजन

रिपोर्ट विजय कुमार

पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर गुरूवार को माघ मेला 2021-22 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी श्री शेषमणि पाण्डेय, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चैहान तथा धर्माचार्यों एवं अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया और मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना करते हुए आशीर्वाद मांगा।

गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा।

 

Prayagraj News : मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजनइस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी-श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण सहित तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स