Prayaagraj News : सेंट कोलम्बस स्कूल में छात्राओं व अध्यापकों को दिखाया गया परीक्षा पे चर्चा का सजीव प्रसारण

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रयागराज 27 जनवरी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सेंट कोलम्बस स्कूल राजापुर में छात्राओं व अध्यापकों के दिखाया गया।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उनके द्वारा पूछे गए सवालों को आसानी से समझाया। प्रधानमंत्री ने देश भर के बच्चों को परीक्षा को लेकर तनाव, चिंता, डर को उदाहरण देकर दूर करने के तरीके बताये। पूरे कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को छात्राओं ने पूरे उत्साह से देखा।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बाद छात्राओं के मध्य पूजा नेगी व सुभाष उपाध्याय की देखरेख में नारा लेखन व पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी छात्राओं को केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज की ओर उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी व कालेज की प्रधानाचार्य क्रिस वेल द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्यूरो के सहायक राम मूरत ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बतायी गयी बातों को अपने जीवन में लागू करें।