Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का किया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

 

काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया।
शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा शहीद अमृत वाटिका अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया गया है। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को बताने वाली दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी व स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।


मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन हमारे महान क्रांतिकारियों ने हमारे देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए काकोरी रेलवे स्टेशन पर अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए लूटेरे अंग्रेजो के द्वारा ट्रेन में ले जा रहे खजाने को लूट लिया था, जिससे आजादी के आंदोलन को बल मिला था, मैं ऐसे वीर बलिदानियों व महापुरूषों को आज के दिन याद करते हुए उन्हें नमन करता हूं व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज उसी के उपलक्ष्य में हम सब लोग पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का हिस्सा बन रहे है।


मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के दिन अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया हूं, यह बलिदान स्थली है। उन्होंने ‘‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा और बच्चा-बच्चा राम है’’ कहते हुए कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए, वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है। प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केन्द्र था। इस धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महान क्रांतिकारियों के मुकदमों को लड़ने वाले पण्डित मदन मोहन मालवीय जी, आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी, शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा को हम प्रयागराज की धरती पर देखते है।

Prayagraj News: Kakori Train Action Centenary Year Celebrations were inaugurated by Hon'ble Deputy Chief Minister by paying floral tribute and garlanding the statue of Shaheed Chandrashekhar Azad
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने स्वरूपरानी मेडिकल कालेज परिसर में विधायक निधि से 10 लाख रूपये से शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य कार्यों हेतु प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि और धनराशि की आवश्यकता होगी, तो उसकी व्यवस्था भी की जायेगी। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व अन्य आयोजनों हेतु स्थायी व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा हैं।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज से हम काकोरी टेªन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे है और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस टेªन एक्शन की घटना, गतिविधियों एवं उस समय की परिस्थितियों से आमजनमानस को अवगत कराने व जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्न को साकार करना व आजादी के कार्यक्रमों का आयोजन सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, अपितु यह हम सब 140 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो, तो हम भारतवासी एकजुट होकर उसमें सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर व विश्व की महाशक्ति बनाने का कार्यक्रम चल रहा है, हम सब का यही लक्ष्य है और हम अपने इस लक्ष्य से विचलित नहीं होते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा द्वारा की गई, जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से प्रारंभ होकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रयागराज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इण्टर कालेज तथा ज्वाला देवी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलाकार राज नारायण पटेल और साथियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण लोक गायन किया गया। एन0सी0सी0, स्काउट एण्ड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
मंच संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को श्री गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Prayagraj News: Kakori Train Action Centenary Year Celebrations were inaugurated by Hon'ble Deputy Chief Minister by paying floral tribute and garlanding the statue of Shaheed Chandrashekhar Azad
इस अवसर पर श्रीमती केसरी देवी पटेल पूर्व सांसद, माननीय विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ बी.के. सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, श्री राजेंद्र मिश्र महानगर अध्यक्ष प्रयागराज बीजेपी, श्री अश्विनी पटेल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, डा0 अंगद पटेल भाजपा, मा0 कविता पटेल अध्यक्ष गंगापार भाजपा, श्री विनोद प्रजापति अध्यक्ष जमुनापार भाजपा, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची, प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, श्री भोलानाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, श्री अशोक कुमार मौर्य जिला परियोजना अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स