Prayagraj News :वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में

रिपोर्ट विजय कुमार
सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सेवानैवृत्तिक लाभों की स्वीकृति/भुगतान के प्रकरणों में यदि कोई शिकायत हो तो वे अपनी शिकायत 16 अगस्त तक निर्धारित वाद पत्र पर तीन प्रतियों में उपलब्ध करा सकते है
पी0के0 सिंह, अपर निदेशक, संयोजक, पेंशन अदालत ने प्रेस विज्ञप्ति के बताया है कि सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर अनुमन्य लाभों के लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराने के लिए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर पेंशन अदालत गठित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम मण्डलीय पेंशन अदालत माह सितम्बर, 2023 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जानी है। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सेवानैवृत्तिक लाभों की स्वीकृति/भुगतान के प्रकरणों में यदि कोई शिकायत हो तो वे अपनी शिकायत निर्धारित वाद पत्र पर तीन प्रतियों में अपर निदेशक, कोषागार एवं पंेशन, प्रयागराज मण्डल नवीन कोषागार भवन, कचेहरी रोड़ प्रयागराज के कार्यालय में दिनांक 16.08.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।
वाद पत्र का प्रारूप अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। दिनांक 16.08.2023 के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में ही पेंशन अदालत में सुनवाई की जायेगी।