Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : उद्यान विभाग करायेगा लहसुन की खेती कृषकों को मिलेगा निःशुल्क बीज

रिपोर्ट विजय कुमार

किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए रबी के सीजन में मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा एन.एच.आर.डी.एफ के सहयोग से जनपद प्रयागराज में निःशुल्क लहसुन का बीज वितरित किया जा रहा है, जिससे परंपरागत खेती से इतर वह लहसुन का उत्पादन कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इसके लिए किसानों को विभाग में आवेदन करना होगा।Prayagraj News: Horticulture department will cultivate garlic, farmers will get free seeds

 

इस वर्ष शासन द्वारा उद्यान विभाग को प्याज के साथ-साथ लहसुन उत्पादन का भी लक्ष्य दिया गया है इसमें चयनित होने वाले किसानों को निःशुल्क लहसुन बीज वितरित करने के साथ ही विभाग द्वारा लहसुन की तकनीकी खेती करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, जिससे कृषक अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त कर सके। इच्छुक किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग में http://dbt.uphorticulture.in/ पर पंजीयन कराने के साथ ही विभाग में कृषक पंजीयन पावती, बैंक पासबुक, आधार की छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, खतौनी, मोबाइल नम्बरतथा 10 रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात विभाग द्वारा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर कृषक चयन करते हुए निःशुल्क बीज वितरण किया जायेगा।Prayagraj News: Horticulture department will cultivate garlic, farmers will get free seeds

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स