Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :100 ऐतिहासिक एपिसोड ‘मन की बात’ सुना गंगा घाट किनारे

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आगामी रविवार, 30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे किया है। इस ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग भी की गयी lPrayagraj News :100 ऐतिहासिक एपिसोड 'मन की बात' सुना गंगा घाट किनारे

इसी मौके पर नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज नमामि गंगे परियोजना की टीम ने #GhatpeMaankiBaat के तहत गंगा नदी के घाट किनारे मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुना। जिसमे नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह व घाट पर आए गंगादूत ने रसूलाबाद घट पर मन की बात सुना, स्पीयर हेड लीडर रोहित व गंगा दूत की टीम ने अरैल घाट पर,स्पीयरहेड कुलदीप , गगन, रोहित , विकाश ने अपने गाँव के गंगा किनारे जाकर कार्यक्रम सुना व अन्य गंगा दूतों को प्रेरित किया l जिला परियोजना अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पिछले साल एक एपिसोड में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा दूतों के जन जागरूकता कार्यो की सराहना भी की गयी थी जिसके फलस्वरूप सभी युवाओ का कार्य करने हौसला बढ़ा और एक नई ऊर्जा मिली lPrayagraj News :100 ऐतिहासिक एपिसोड 'मन की बात' सुना गंगा घाट किनारे

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम द्वारा एक ऐतिहासिक और एक नई शुरुआत की थी लेकिन समय के साथ इस कार्यक्रम की पहुंच बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंची l इस माध्यम से केवल एक संवाद नहीं बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के लोगों की विचारधारा और ऐसी कहानियां जो इतिहास के पल में लुप्त हो जाती हैं, उन्हें उजागर करने का कार्य हुआ है l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: