Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

आज जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्रोफ़ेसर प्रीतम दास प्रेक्षाग्रह प्रयागराज में हुआ ।लगभग 200 व्यापारी प्रतिनिधि ने भाग लिया । जीएसटी पंजीयन की प्रक्रिया और रिटर्न फ़िलिंग को पीपींटी के माध्यम से समझाया गया , दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा बिना किसी प्रीमीयम के मुख्य लाभ है , छोटे व्यापारियों के लिए काम्पोजीसन स्कीम के लाभ बताए गए ।

Prayagraj News :जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन

व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री मुरारी लाल अग्रवाल , श्री डी एस तिवारी एडीशनल कमिशनर ग्रेड-1 , बालकृष्ण यादव और आरती कुमारी joint commisinor और ऐ के गौतम डीसी प्रशासन उपस्थित रहे .श्रम विभाग के ALC श्री गिरी साहेब द्वारा ई श्रम पोर्टल द्वारा unorganised सेक्टर के कामगारों के रेजिस्ट्रेशन और लाभों से भी अवगत कराया गया ।

Prayagraj News :जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन
जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स