Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : शिवाजी पार्क बाघंबरी हाउसिंग स्कीम अल्लापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 3 सितंबर 2023 को शिवाजी पार्क बाघबंरी हाउसिंग स्कीम अल्लापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान ,स्वास्थ्य विभाग एवं इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ ।इसका उद्घाटन माननीय महापौर प्रयागराज श्री उमेश गणेश केसरवानी जी द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में पैथोलॉजी टेस्ट एवं ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया। महापौर महोदय ने उद्घाटन के अवसर पर राजकीय चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम पूरे शहर में अलग-अलग जगह पर कराने का अनुरोध किया ताकि यह पूरे प्रदेश के लिए एक नजीर बन सके। उन्होंने आशा आशा व्यक्त की, कि प्रयागराज एक मेडिकल हब बन सके ताकि बाहर के व्यक्ति भी प्रयागराज में चिकित्सा के लिए आए।

Prayagraj News : शिवाजी पार्क बाघंबरी हाउसिंग स्कीम अल्लापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजितमुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉक्टर आशु पांडे ने आम जनता को समस्त उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। कैंप में कुल 518 मरीज देखे गए, जिसमें 286 मरीजों की जांच की गई ,कुल 15 मरीजों की ईसीजी जांच की गई। इस अवसर पर नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डॉक्टर तीरथ लाल, डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, डॉक्टर अमृतलाल डॉक्टर ए के तिवारी,नोडल अर्बन डाक्टर रावेन्द्र सिंह इत्यादि एवं रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर आशु वैश्य ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स