Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 12 दिसंबर से राशन के साथ नमक ,दाल एवं खाद्य तेल का निशुल्क वितरण का शुभारंभ

रिपोर्ट विजय कुमार

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के कार्यालय पत्र संख्याः 2231/ 29-6-2021 दिनांक 09.12.2021 द्वारा प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/ रिफाइण्ड ऑयल) का निःशुल्क वितरण कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ दिनांक 12 दिसम्बर, 2021 को जनपद प्रयागराज में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, उनके द्वारा कार्डधारकों के मध्य कार्यक्रम आयोजित करके कराया गया।

 

Prayagraj News :अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 12 दिसंबर से राशन के साथ नमक ,दाल एवं खाद्य तेल का निशुल्क वितरण का शुभारंभजिसके अन्तर्गत प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहूॅ एवं 02 कि0ग्रा0 चावल एवं प्रति राशनकार्ड पर 01 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड खाद्य तेल, 01 कि0ग्रा0 आयोडाइज्ड नमक एवं 01 कि0ग्रा0 साबुत चना निःशुल्क कार्ड धारकों के मध्य वितरण कराए जाने के निर्देश के क्रम में जनपद की कुल 2197 दुकानों के सापेक्ष 2110 दुकानों पर कुल 140722 कार्डधारकों के मध्य (लगभग 14 प्रतिशत वितरण) आज दिनांक 12.12.2021 को सभी आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण उत्सव के रूप में मनाते हुए कराया गया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजकर उनके माध्यम से वितरण कार्य कराया गया। जनपद की प्रत्येक उचित दर दुकानों को स्थानीय परम्पराओं के अनुरूप सुसज्जित करते हुए उत्सव का माहौल उत्पन्न कर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में सभी उल्लिखित आवश्यक वस्तुओं का वितरण पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए होल्डिंग, बैनर्स आदि स्थापित कराते हुए ई-पॉस मशीनों के माध्यम से निःशुल्क वितरण कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सम्पादित कराया गया। जनपद में 11 उचित दर दुकानों पर मा0 जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं के निःशुल्क वितरण कार्य का शुभारम्भ कराया गया।

 

Prayagraj News :अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 12 दिसंबर से राशन के साथ नमक ,दाल एवं खाद्य तेल का निशुल्क वितरण का शुभारंभमा0 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ सिंह द्वारा श्रीमती रीता देवी उ0द0वि0 प्रखण्ड-02, मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी), मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता द्वारा श्री रमेश चन्द्र केसरवानी उ0द0वि0 प्रखण्ड-03 एवं अन्य मा0 विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद की विभिन्न तहसीलों की उचित दर दुकानों पर कार्डधारकों के मध्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। वितरण का कार्य दिनांक 20.12.2021 तक प्रत्येक उचित दर दुकान पर सभी कार्डधारकों के मध्य नियमित रूप से होगा। यह योजना माह मार्च, 2022 तक के लिए लागू की गयी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स