Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :माननीय मुख्यमंत्री,योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नगर निगम की रू0-970.29 लाख की लागत से 28 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0शासन द्वारा प्रदेश में नगर विकास विभाग की परियोजना की कुल 11000 करोड़ की लागत से 3419 कार्याें का शिलान्यास/लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से आज दिनांक 12 मार्च 2024 को मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें नगर निगम प्रयागराज के द्वारा कराये गये कुल 28 कार्य (15वें वित्त तथा सी0एम0एन0एस0वाई) की लागत रू0-970.29 लाख शामिल है।

Prayagraj News: Foundation stone/inauguration of 28 projects of Municipal Corporation at a cost of Rs. 970.29 lakh by Honorable Chief Minister, Yogi Adityanath.
इस दौरान नगर निगम प्रयागराज के मा0 सांसद महोदया श्रीमती केसरी देवी पटेल, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री सुरेन्द्र चौधरी, नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज श्री चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द राय, श्री अमरीश बिन्द, मा0 पार्षदगण श्री नीरज गुप्ता, श्री शिवसेवक सिंह, श्री आशीष द्विवेदी, श्री कमलेश तिवारी, श्री उमेश मिश्रा, श्री भोला तिवारी, मुख्य अभियन्ता श्री सतीश कुमार, श्री संजय कटियार, समस्त अधिशाषी अभियन्ता, समस्त अवर अभियन्ता, अवर अभियन्ता/नाजिर राम सकसेना तथा अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।Prayagraj News: Foundation stone/inauguration of 28 projects of Municipal Corporation at a cost of Rs. 970.29 lakh by Honorable Chief Minister, Yogi Adityanath.

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स