Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर के लिए पांच मदरसों/स्कूल को किया गया नामित

रिपोर्ट विजय कुमार

सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के द्वारा हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर गत वर्ष की भांति प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किये जाने के निर्देश के क्रम में हज यात्रियों के सुविधा हेतु जनपद में मदरसा मोहम्मदिया महेवा (प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी-सबा नियाज मो0नं0 7355979549), मदरसा मदरसतुल बनात मोहिद्दीनपुर भरेठा-तहसील सदर (प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी-श्री जुनैद अहमद मो0नं0 9450508585), मदरसा अनवारूल उलूम (ब्वायज) हटिया बहादुरगंज (प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी-मो0 अजीमउद्दीन मो0नं0 9450582582), मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात हण्डिया (प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी-श्री ऐनुल हसन मो0नं0 9415351815) एवं आरनेलास हायर सेकेण्डरी स्कूल (प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी-श्री हाजी शाह सऊद मो0नं0 9450621085) को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर नामित करते हुए

Prayagraj News :हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर के लिए पांच मदरसों/स्कूल को किया गया नामित

सम्बंधित मदरसा/स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपने मदरसों/स्कूल में हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित करते हुए इच्छुक हज आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन व प्रपत्रों को अपलोड़ कराये जाने की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें।Prayagraj News :हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर के लिए पांच मदरसों/स्कूल को किया गया नामित

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स