Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :किसान भाई आलू को झुलसा रोग से इस तरह बचाएँ

रिपोर्ट विजय कुमार

गोपाल दास गुप्ता, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराजने वर्तमान समय में शीतलहर एवं कोहरे का मौसम होने के कारण आलू की फसल में झुलसा बीमारी लगने की संभावना व्यक्त करते हुए किसान भाईयों को सलाह दी है कि अपनी फसल की सतत निगरानी करते रहें ,जिससे फसल को पछेती झुलसा से बचाया जा सके ।

पछेती झुलसा :- फफूंद से लगने वाली आलू की बहुत ही खतरनाक बीमारी है। बदली युक्त मौसम के साथ तापमान में गिरावट होने से इस बीमारी के लगने की संभावना प्रबल हो जाती है। बीमारी की शुरूआत, पत्तियों में अनियमित आकार के गहरे रंग के धब्बे से होती है , जिनका फैलाव इतना तीव्र होता है कि कुछ ही समय में पूरी फसल जली हुई दिखाई देती है। इसका प्रकोप आलू की पत्ती, तने व कंद सभी पर होता है फलस्वरूप उत्पादन भी कम हो जाता है। कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही सिंचाई बंद कर दें, अति आवश्यक होने पर ही हल्की सिचाई करें। उपचार हेतु जिनेब 75 % WP या मैंकोजेब 75 % WP में से किसी एक की 2 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिडकाव करना चाहिए।

Prayagraj News: Farmers save potatoes from blight in this way

किसान भाई फसल सुरक्षा हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिएविभाग के व्हाट्सप नंबर 9452247111 व 9452257111 अथवा अधोहस्ताक्षरी के मो०न० 9415592498 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स