Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :मेला अधिकारी कुंभ मेला द्वारा महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयाग विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही सड़कों का निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही विभिन्न सड़कों का मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों समेत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई सड़कों पर काम की प्रगति धीमी पाई जाने पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित ठेकेदारों को फटकार लगाई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी ठेकेदारों को नोटिस देते हुए उनसे जनवरी माह के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष डेली प्रगति रिपोर्ट लेने तथा उनके कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।