Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज परिसर में दिनांक 29.01.2024 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इन मेलों में निजी क्षेत्र की लगभग 06 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
इन मेलों में 350 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस मेले में हाई-स्कूल/इण्टर/स्नातक /आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतिभागी अपना बॉयोडाटा/रिज्यूम अपने साथ लेकर आयेंगे।
अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं। इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय नहीं होगा।