Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News: मान्यवर कांशीराम परास्नातक महाविद्यालय ,पनासा, करछना में रोजगार मेले आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा मान्यवर कांशीराम परास्नातक महाविद्यालय, पनासा, करछना, प्रयागराज परिसर में दिनांक 30.11.2024 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 119 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 200 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में श्री रणजीत सोनकर, प्रधानाचार्य, मान्यवर कांशीराम परास्नातक महाविद्यालय, पनासा, करछना, प्रयागराज, श्री प्रशांत, रोजगार मेला अधिकारी, तथा श्री मारूफ अहमद व सेवायोजन कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहायक निदेशक, सेवायोजन अधिकारी प्रयागराज ने दी।