Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : चिकित्सक की लापरवाही एवं गलत उपचार के चलते लक्ष्मी हास्पिटल रामनगर प्रशासन द्वारा सील

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक-09.05.2024 को श्री लालजी बिन्द पुत्र श्री हुबलाल ग्राम-ढिलिया बबुरा, माण्डा प्रयागराज की शिकायत कि उनकी पुत्री सोनम, पत्नी श्री रोहित कुमार बिन्द की प्रसव हेतु लक्ष्मी हास्पिटल, रामनगर में दिनांक-06.05.2024 को रात्रि को भर्ती कराया गया, किन्तु चिकित्सक की लापरवाही से गलत उपचार करने के कारण प्रसूता की मृत्यु हो गयी।

Prayagraj News: Due to doctor's negligence and wrong treatment, Lakshmi Hospital sealed by Ramnagar administration.

 

शिकायतकर्ता द्वारा उक्त हास्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम द्वारा रामनगर स्थित लक्ष्मी हास्पिटल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Prayagraj News: Due to doctor's negligence and wrong treatment, Lakshmi Hospital sealed by Ramnagar administration.

निरीक्षण के पूर्व उप जिलाधिकारी मेजा तथा सम्बन्धित चौकी प्रभारी, सिरसा को संज्ञानित कराते हुए लक्ष्मी हास्पिटल, रामनगर को सील करते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया।उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के द्वारा प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स