Prayagraj News :ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सुभाष नगर में दीपावली का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट विजय कुमार
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर प्रयागराज में 10 नवंबर 2023 को दीपावली का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि कर्नलगंज थाने की थानाध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह जी तथा आलोक द्विवेदी जी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए भैया बहनों को दीपावली का महत्व बताया तथा पटाखों से सावधान रहने को कहा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय के भैया बहनों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम तथा साथ ही साथ भगवान राम, लक्ष्मण ,सीता ,गणेश लक्ष्मी जी की मनमोहक झाकी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में मांडवी तिवारी जी ,रेखा सिंह जी ,संतोष मैडम , शिवाकुमारी तिवारी जी , सुगंधा सिंह जी, सरिता सिंह जी , रिचा श्रीवास्तव जी, मंदाकिनी मैडम ,शक्ति सक्सेना जी, शोभनाथ तिवारी जी, जय राम यादव जी ,रंजीत कुमार यादव जीएवं गौरव गौतम जी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकाओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कोषाध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंह जी ने आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।