Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय संगोष्ठी मंडलायुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 05.11.22 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रयागराज के सभागार में विजय किरन आनंद, महानिदेशक स्कूली शिक्षा (बेसिक एवं माध्यमिक) उ. प्र. की गरिमामयी उपस्थिति में विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त, प्रयागराज मंडल की अध्यक्षता में तनूजा त्रिपाठी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), प्रयागराज मंडल के संयोजन में मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों, जिला पंचायतराज अधिकारियों ने सभी जनपदों के जिला समन्वयकों, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, मंडल के सभी जनपदों के समस्त एसआरजी व समस्त एआरपी प्रतिभाग कर निपुण भारत मिशन को साकार करने का संकल्प लिया ।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को सत्र 2025-26 तक निपुण बनाने की कार्ययोजना का क्रियान्वयन करने की जारी राजाज्ञा के अनुक्रम में उत्तर दायित्व निर्वहन करने व अपेक्षित लक्ष्य प्राप्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। महानिदेशक उप्र ने अपने संबोधन में मुख्यतः कक्षा – कक्ष में सकारात्मक रूपांतरण करने के लिए सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया। डी जी स्कूली शिक्षा ने संदर्शिकाओं के आधार पर कक्षा कक्ष में सकारात्मक रूपांतरण करें। प्रिंट समृद्ध सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बच्चों की जिज्ञासा का वर्तुल खोलें व उनके आजीवन सीखने का मार्ग प्रशस्त करें। मंडलायुक्त महोदय ने अभिप्रेरित करने व लगातार सीखने व सीखते रहने की अभिप्रेरणा देते हुए निर्धारित समय तक निपुण मंडल बनाने के लिए सभी संबंधित का आह्वान किया, और कहा कि बच्चों को सपने में दिखाएं व उनके स्वर्णिम भविष्य के सपने को बुनते हुए विद्यालयों में नामांकित बच्चों को कक्षागत मुख्य धारा में लाने के लिए सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने की आवश्यकता है।Prayagraj News :बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय संगोष्ठी मंडलायुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में संपन्न

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स