Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल मंगलवार को मण्डलीय विकास कार्यों की ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोलर रूफटॉफ के इंस्टालेशन का कार्य तेजी से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु वेण्डरों को भी सक्रिय किए जाने के लिए निर्देशित किया है। जनपद प्रतापगढ़ व कौशाम्बी की प्रगति धीमी पाये जाने पर उन्होंने इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।Prayagraj News: Divisional review meeting of development works concluded under the chairmanship of Divisional Commissioner.

 

मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश जनपदों के सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर कार्य पूर्ण होने के बारे में बताया गया है, वहां पर सभी मजरों में अनिवार्य रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थिंयों की उपस्थिति में प्रयागराज की प्रगति कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने इसमें सुधार करते हुए बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। शादी अनुदान योजना में जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ की प्रगति कम पाये जाने पर उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मत्स्य उत्पादन में जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक मत्स्य को जनपद का प्रत्येक शुक्रवार को भ्रमण करते हुए इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को नियमित अंतराल पर मण्डल के जनपदों में भ्रमण करते हुए योजनाओं की समीक्षा करने एवं सम्बंधित जिलाधिकारियों से मिलकर उन्हें प्रगति से अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है। ग्रामीण स्टेडियम एवं जिम के निर्माण में जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्माणाधीन सेतुओं एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में जनपद फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ की प्रगति खराब पाये जाने पर इसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने 1 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है, उनसे सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्य को प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य है उनको गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ के डेरवा में एनजीओ के माध्यम से चलायी जा रही गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।Prayagraj News: Divisional review meeting of development works concluded under the chairmanship of Divisional Commissioner.

 

इस अवसर पर सभी जिलो के जिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी ऑनलाइन माध्सम से बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स