Breaking Newsउतरप्रदेश
Prayagraj News :मा0 सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार
मा0 सभापति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश श्री कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी 20 जुलाई को अपरान्ह 03:20 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। मा0 सभापति महोदय अपरान्ह 04:00 बजे सर्किट हाउस सेे प्रस्थान कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क (कम्पनी बाग) में वृक्षारोपण महाअभियान-2024 ‘‘पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं’’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगे।
मा0 सभापति महोदय सायंकाल भारत स्काउट ग्राउण्ड, मम्फोर्डगंज, जनपद प्रयागराज में मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नदी’’ (औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) के पुत्र के आर्शीवाद एवं प्रीतभोज समारोह में सम्मिलित होंगे। मा0 सभापति महोदय 21 जुलाई को मध्यान्ह 12:00 बजे जनपद फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।