Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :प्रभारी जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर, 2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने नगर निगम को नगर क्षेत्र में मूर्तियों की साफ-सफाई, नगर की साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है।

सभी ग्राम पंचायतों में डीपीआरओ को साफ-सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान गाया जायेगा। इसके साथ ही कार्यालयों में चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव का कार्य 02 अक्टूबर के पूर्व ठीक से कराये जाने के लिए कहा है। विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के विचार दर्शन एवं जीवन परिचय पर आधारित निबंध कला, भाषण प्रतियोगिता, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं0-3 से क्रास कंट्री रेस(बालक एवं बालिका) का आयोजन किया जायेगा तथा जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा यातायात जागरूकता अभियान व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही मलिन बस्ती के आस-पास व नदियों के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।

Prayaagraj News :प्रभारी जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक के प्रतिनिधिगणों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स