Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को संगम सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।
‘‘ हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुवंर पंकज, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।