Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के साथ शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में नामांकन हेतु बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

Prayagraj News: District Election Officer inspected the nomination rooms made for Lok Sabha General Election-2024 and took stock of the arrangements

जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है।Prayagraj News: District Election Officer inspected the nomination rooms made for Lok Sabha General Election-2024 and took stock of the arrangements

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर श्री अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स