Prayagraj News :पीएम आवास योजना कालिंदी पुरम् में धूम -धड़ाम से मनाया गया दीपावली महापर्व

विजय कुमार की विशेष रिपोर्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना गोकुल सेक्टर कालिंदी पुरम् प्रयागराज में धूम- धड़ाम से मनाया गया दीपावली महापर्व । प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना द्वारा प्रयाग शहर में 312 फ्लैटों का आवंटन पिछले वर्ष सभी वर्ग के लोगों को किया गया था । इस वर्ष सभी कॉलोनी वासियों की पहली दीपावली थी ।
कॉलोनी में आवंटित सभी धर्म -संप्रदाय के लोगों ने दीपावली उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पीएम आवास योजना द्वारा निर्मित सभी ब्लॉक के ज्यादातर फ्लैटों को दीपक एवं इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया था साथ ही आतिशबाजी भी रह- रह कर पूरी रात होती रही। कॉलोनी में कुल पांच ब्लॉक हैं सभी ब्लॉकों में आवंटित फ्लैटों के लोगों का सहयोग इस त्यौहार को मनाने में बढ़-चढ़कर रहा।कॉलोनी में मिलजुल कर इस तरह सभी त्यौहार मनाने की परंपरा ने भारतीय संस्कृत की विरासत अनेकता में एकता की उक्ति को यथार्थ के धरातल पर चरितार्थ किया। कॉलोनी वासियों द्वारा मनाए गए इस त्योहार से आने वाले समय में समाज को एक नई दिशा मिलेगी कि किस तरह सभी धर्म -संप्रदाय के मानने वाले लोग एकजुट होकर त्योहारों का आनंद लेते हैं।
कॉलोनी की कार्यवाहक कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य मुकेश अग्रवाल (पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य ) सफदर हुसैन , डॉ विशाल आर्य , विजय शुक्ला ,सतीश त्रिपाठी , शिबू अग्रवाल , रवि मिश्रा, अमित सोनकर , रघुवर, धर्मेंद्र कुशवाहा ,अभय श्रीवास्तव , अभिषेक कौशिक ,अतुल पांडे ,अभिषेक शुक्ला , श्रीकांत , राजा बाबू ,गुड्डू सिंह ,बाबू भाई ,मुकेश श्रीवास्तव , अजय तिवारी, अजीत बरनवाल एडवोकेट , बालकृष्ण तिवारी ,आशुतोष दुबे, अभिषेक पांडे , विवेक कुमार श्रीवास्तव , अंकित कुमार , रवींद्र पांडेय , संदीप सिंह सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा ।महिला वर्ग में , उर्मिला शुक्ला ,स्वेता राय, साधना त्रिपाठी, शिवकुमारी तिवारी, अंजलि ,भारती सिंह ,गीता केसरवानी , रजनी तिवारी, पूनम दुबे एडवोकेट , शबनम सहित अन्य महिलाओं मैं बढ़-चढ़कर भागीदारी की ।बाल वर्ग में शिवांश तिवारी ,अर्पित तिवारी, आयुष तिवारी ,श्वेतांक कृष्णा,प्रतिष्ठा राय , नैतिक श्रीवास्तव ,आयुष भारतीया , प्रिंस कुशवाहा, आदिश्व अग्रवाल (कान्हा ),स्नेहा कुशवाहा , शानवी अग्रवाल (गुनगुन) ,सौम्या त्रिपाठी सहित अन्य बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कालोनी वासियों में अन्य लोगों में सोनू केसरवानी , मोनू केसरवानी , गोलू केसरवानी, खान साहब (रिटायर्ड फौजी) मोहम्मद सैफ, मोहम्मद कैफ ,मोहम्मद फैज, सैफ पठान,मिस्टर खान ,शाहरुख खान सहित कॉलोनी के लगभग 800 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस त्यौहार को आपसी सोहार्द पूर्वक मनाने में गोकुल सेक्टर कालिंदी पुरम् में रहने वाले सभी कॉलोनी वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।