Prayagraj News :आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम (दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023) आयोजन के आखिरी दिन आज दिनांक 15 अगस्त, 2023 को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में शाम 07.00 बजे से किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज लोकप्रिय लोकनृत्य कलाकार प्रीति सिंह और उनके ग्रुप द्वारा लोकनृत्य तथा लोकगायक मीनू तिवारी द्वारा लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफल प्रस्तुतीयां दी गई। मंच का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायमुर्ति श्री एस पी केसरवानी, अश्विनी पटेल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा बीजेपी, अनिल अन्नू भैया सिविल डिफेंस श्री चंद्रबली पटेल,श्री वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन,श्री गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, डॉ अंगद पटेल, श्री रत्नेश द्विवेदी ,श्री हरिश्चंद्र दुबे, श्री मुकेश कुमार सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही
अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया।